मुहल्ला नीलकंठ निवासियों ने नगर निगम के विरूद्ध किया रोष मुजाहरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नम्बर 50 मुहल्ला नीलकंठ निवासियों ने नगर निगम के विरूद्ध रोष मुजाहरा किया जिसमें जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर कर्मवीर ने कहा कि शहर में विकास के बाखान ऐसे किये जा रहे हैं जैसे एक के आगे शून्य बढ़ाने से गिनती में बढ़ौतरी होती है। शहर में कई जगह अधूरे काम पढ़े हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा और विकास के नाम पर फंड जारी किये जा रहे हैं जिससे जनता को विधानसभा चुनाव की आहट मिलने पर मूर्ख बनाया जा रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा कि विधायक कांग्रेस का, सरकार कांग्रेस की, मेयर कांग्रेस का और तो और पार्षद कांग्रेस का होने के बावजूद वार्ड नम्बर 50 में सिवरेज पढ़ने के पश्चात इंटरलॉक टाईल नही लगी जो बरसातों में छप्पड़ का रूप धारण करते हैं। 100 प्रतिशत सीवरेज पानी का दावा करने वाले न तो यहां कई घरों में सीवरेज और पानी की पाईपें नहीं डलवा सके।

Advertisements

जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, सफाई का काई प्रबन्ध नहीं हुआ। जंगली बूटियों की सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की भरमार है। फौगिंग नाममात्र की होती है। इस अवसर पर मुहल्ला निवासियों ने कहा कि अगर यहां पर विकास अधूरा रहा तो एक महीने के बाद मुहल्ला निवासी बैनर लगाने को मजबूर होंगे जिस लिखा होगा ’’कांग्रेसी वोट मांग कर शर्मिन्दा नहीं’’ इस अवसर पर प्रवीण कुमार, बलवीर कौर, सुदेश रानी, नीरज शर्मा, अशोक कुमार, नीटा कुमार, वेलजी आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here