अब प्रशांत किशोर कांग्रेस पर हमलावर, बोले-विपक्ष का नेतृत्व करना कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं हो सकता

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से कांग्रेस को निशाने पर लिया है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व पर सीधे हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पिछले 10 साल में अपने 90 फीसदी चुनाव हारी है। ऐसे में विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं हो सकता। प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस मजबूत विपक्ष के लिए जिस विचार और विस्तार का प्रतिनिधित्व करती है, वह महत्वपूर्ण है, लेकिन विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं है, जब पार्टी पिछले 10 सालों में अपने 90 फीसदी चुनाव हारती हो। लोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी नेतृत्व को तय करने दें। दरअसल, बंगाल चुनाव में शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी अपनी पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं। इसके लिए ममता बनर्जी ने भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं को तोडऩा शुरू कर दिया है। वह शरद पवार के साथ-साथ क्षेत्रिय दल के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रही हैं।

Advertisements

वर्णनीय है कि देश की राजनीति में विपक्ष के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस सियासी जंग में जहां टीएमसी दावा ठोक रही है वहीं कांग्रेस खुद को सबसे बड़ी पार्टी होने का हवाला दे रही है। अब इसे लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here