आए दिन पंजाब में मिल रहे हथियार, बोटर व जनता रहें होशियार: वीर प्रताप राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पर्यावरण व समाजिक वातावरण प्रेमी वीर प्रताप राणा ने पंजाब प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि पंजाब में आए दिन मिल रहे टिफन बंब व हथियार पंजाब को कहीं 1980-90 के दौर में ना ले जाये,  तीनों कृषि कानून वापस होने के बाद भी कुछ लोग किसानों के नाम से राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और चुनाव जीतने की लालसा में पंजाब के अमन चैन की तरफ मौजूदा सरकार का ढुलमुल रवैया एवं पाकिस्तानी प्रेम कहीं पंजाब को फिर से 1980- 90 के दशक की ओर ना ले जाये। क्योंकि वह दौर भी अकाली ऐवं कांग्रस की सत्ता लोभ का हीं नतीजा था जिसमें हजारों निरपराध हिन्दु सिख व हमारे सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। 

Advertisements

वीर प्रताप राणा ने कहा कि आज पंजाब में गली मोहल्लों में बढ़ रहे अपराध पर सरकार कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रही, जिस कारण आये दिन अपराधों में बहुत बढ़ोतरी आई है, वहीं वीर प्रताप राणा ने कहा कि सरकार वोटों के लिए बिना खजाना देखें धडाधड घोषणाएं कर रही है ओर इससे भी लोगो में आने वाले दिनों में अराजकता बढ़ेगी, राजनीतिक पार्टियां हमेशा ही राज पाने के लिए देश को खतरे में डालने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़तीं है। वीर प्रताप राणा ने पंजाब भर के धार्मिक नेताओं से बेंनती की है कि वह उकसाऊ भाषण न दें एवम ना ही गरीबों की आर्थिक हालातों का फायदा लेते हुए पाकिस्तान कि इशारे पर पंजाब के युवकों को आतंकवाद में धकेले।  वीर प्रताप राणा ने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे भारत को चीन एवं पाकिस्तान देख नहीं पा रहे जिसके कारण वह भारत में मौजूद गरीबों को कॉम्युनिस्टों के माध्यम से धर्म की आड़ में भड़काकर देश को पंजाब के युवकों को गुमराह कर खतरे में डलवाने का काम कर रहे हैं।  

वीर प्रताप राणा ने कहा कि समय रहते भारत की सामाजिक संस्थाएँ एवं धार्मिक संस्थाएँ आपसी प्रेम को बढ़ावा देने वाले संदेश दें एवम पंजाब को फिर से दहलाने वाली ताकतों से नौजवानों को सावधान करवाएं, क्योंकि राजनीतिक पार्टियों का इतिहास बताता है कि ये वोट के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।  राजनीति समाज सेवा नहीं एक व्यापार बन गया है, आज के पढ़ें लिखें मेहनती नौजवानों को नशा गुंडागर्दी धार्मिक कट्टरवाद छोड़ कर राजनीति में आना चाहिए व देश को आगे बढ़ाना चाहिए, वीर प्रताप राणा ने सभी धार्मिक जत्थेबंदियों से अपील की है कि वह दुनिया भर में इस्लाम की हो रही थू-थू से पंजाब के नौजवानों को अवगत कराते हुए अराजकता का रास्ता छोड़ परिवार राज्य व देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की शिक्षा प्रदान करें। 

वीर प्रताप राणा ने आने वाले विधानसभा चुनावों में पंजाब के बोटरों से अपील करते हुए कहा है कि आप वोट देने के समय दिल से नहीं दिमाग से काम लेते हुए जो पंजाब को तरक्की, शांति ऐवं आपसी प्रेम की ओर ले जाऐ उसे ही वोट दें, मुफ्त के चक्कर में पंजाब को कही गलत हाथों में सौंपकर फिर पंजाब को उसी अराजकता एवम आतंकवाद की और न ले जाएं इस बात का ध्यान रखते हुये बोट करे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here