स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के बारे में दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसडीएम मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी देने के लिए शुरू किए गए जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों को इस संबंधी जानकारी दी | इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी तथा चुनाव कानूनगो मैडम हरप्रीत कौर ने कहा कि ईवीएम मशीन के बारे में किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि मतदाता देख सके कि उसने जिस को मतदान किया है वास्तव में उसका वोट उसी को गया है| इसके लिए वीवीपैट मशीन पर 7 सेकंड के लिए पर्ची दिखाई देती है |

Advertisements

जिसको लेकर मतदाता अपनी संतुष्टि कर सकता है | उन्होंने कहा कि मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है | इसके साथ छेड़छाड़ करना असंभव है  तथा यह मशीनें पूरी तरह से सुरक्षाबलों की कस्टडी में रहती है | उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पहल के आधार पर मतदान करना चाहिए | इसके अलावा उनके क्षेत्र में जो लोग किसी कारण मतदान केंद्र पर नहीं आ सकते उन्हें मतदान केंद्र पर लाने में सहायता देकर उनका मतदान करवाने का प्रयास करना चाहिए |  इस काम में युवा वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है| इस मौके पर एसडीओ नरेंद्र सिंह,  बूथ लेवल अधिकारी संजीव कुमार व पंकज शर्मा ,एएसआई बलबीर सिंह तथा स्वीप टीम के सदस्य संदीप कुमार सूद तथा सपना सूद सैनी भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here