कोरोना के नए वैरिएंट से सदमे में था कपड़ा व्यापारी, खाया जहर

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसके डर से मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक कपड़ा व्यापारी ने जहर खा लिया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल में लेकर गए। व्यापारी का कहना है कि तीसरी लहर की टेंशन में उसने आत्महत्या करने का मन बनाया था।

Advertisements

छतरपुर जिले के खडग़ांय गांव के रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंशुल विनय शर्मा की गांव में ही कपड़े की दुकान है। वह हाट-बाजार में भी दुकान लगाता है। कोरोना की वजह से उसे काफी घाटा हुआ और उसकी जमापूंजी खत्म हो चुकी है। बची हुई पूंजी से वह नया माल ले आया। ऐसे में तीसरी लहर आने पर पूरी तरह तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।परिवार की टेंशन में उसने जान देने की कोशिश की थी। अस्पताल में भर्ती अंशुल ने कहा, ‘पहले नोटबंदी, फिर पहला कोरोना और लॉकडाउन, इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर… आम आदमी और व्यापारी की कमर पहले ही टूट चुकी है। पहले से ही भारी नुकसान में हूं। दो साल पहले ही शादी हुई है। डेढ़ साल की बेटी है। कारोबार की चिंता और परिवार की परवरिश ने डरा दिया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here