अपडेट: नहीं रहे देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 12 अधिकारियों की भी मौत

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। उनकी मौत के बाद हर तरफ शोक की लहर है। इससे पहले उनकी पत्नी मधुलिका समेत 12 सेना अधिकारियों और जवानों की मौत की खबर आई थी। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की पुष्टि हो गई है, जिनमें बिपिन रावत भी शामिल हैं। हालांकि, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है। वह गंभीर रूप से घायल हैं। 

Advertisements

इससे पहले हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे। हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे का शिकार हुए एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी के अलावा 12 सेना अधिकारी और जवान, जिनमें ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे। शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। सरकार गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 के बारे में जानकारी देगी। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here