हलके के लोगों की सेवा में 24 घंटे रहूंगा हाजिर: वरिंदर परहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा हलका होशियारपुर में पड़ते गांव थथला में बसपा-अकाली दल के वर्करों की मीटिंग हुई, जिसमें हलके से गठबंधन के उम्मीदवार वरिंदर सिंह परहार और बसपा के जनरल सचिव पंजाब सुमित्तर सिंह सीकरी विशेष तौर पर पहुंचे। उनका गाँव वासियों की तरफ से भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा एक ही मकसद है और वह है समाज की सेवा करना और आने वाले समय में लोगों की मदद के साथ बनने जा रही बसपा-अकाली दल गठजोड़ की सरकार हर समय लोगों की सेवा में उपस्थित रहेगी।

Advertisements

गाँव थथला में बसपा-अकाली दल की हुई मीटिंग
परहार ने कहा कि पिछले समय दौरान हलके के लोगों से वोट प्राप्त करने वाले कांग्रेसी विधायक सत्ता प्राप्त करने के बाद जैसे हलके से आलोप हो जाते हैं भविष्य में इस तरह नहीं होगा और बसपा-अकाली दल की सरकार लोगों के काम पहल के आधार पर करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले समय में हलके के लोगों ने कांग्रेस और भाजपा को वोट देकर समय-समय पर सत्ता में बिठाया लेकिन इन पार्टियों के नेताओं ने लोगों को सिर्फ और सिर्फ वोटों वाली मशीन ही समझा जिस कारण आज हालात यह बने हुए हैं कि हलके के लोग प्राथमिक सहूलियतों से भी वंचित हैं लेकिन हमारी सरकार हलके के विकास में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और मैं खुद 24 घंटे हलके के लोगों की मदद के लिए तैयार रहूँगा। संबोधन करते हुए सुमित्तर सिंह सीकरी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर के सपनों को सकार करने का समय अब आ चुका है इस लिए लोगों को चाहिए कि वह बसपा-अकाली दल की सरकार बनाए जिससे सब वर्गों के बराबर विकास की अधारशिला रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी इनसे समाज के भले की कभी भी उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि लोगों का दर्द सिर्फ बसपा और अकाली दल ही समझ सकते हैं। इस मौके वरिंदर बद्धण सिटी प्रधान बसपा, लाल चंद भट्टी, सर्कल प्रधान रवि, अकाली दल दे सर्कल प्रधान जगतार सिंह, बिदर सरोआ, बिट्टू सरपंच थथला, तीर्थ सिंह हीर, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह बब्बू बजवाड़ा, मास्टर चरनजीत सिंह, प्रभपाल बाजवा, हरभजन सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here