वोट लेकर लोगों को भूल जाने वाले इस वार नकार दिए जाएगे: वरिंदर परहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा हलका होशियारपुर में पड़ते गांव जहान खेला में बसपा-अकाली दल के वर्करों की एक मीटिंग संत सिंह घुममन के गृह पर हुई जिसमे हलके से गठजोड के उममीदवार वरिंदर सिंह परहार विशेश तौर पर पहुंचे। मीटिंग दौरान संबोधन करते हुए वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि हलके के लोगों ने विकास की आस में कई वार हलके से कांग्रेस को जीत दिलाई और कई वार भाजपा के नेताओं को जिताकर पंजाब विधान सभा में भेजा लेकिन हर वार लोगों की आशाओं के उलट जाकर इन नेताओं ने हलके के विकास की सोच को छोडक़र अपने निजी विकास की तरफ ही धयान दिया और यही कारण है कि लोगों से समय-समय पर वोट लेने वाले नेता और उनके परिवारिक मैंबर तो आज लाख सहूलतें ले रहे है लेकिन जिन लोगों ने इनहे वोट दिए थे वह आज भी प्राथमिक सहूलतों के लिए तर्स रहे है।

Advertisements

वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि साल 2022 में होने जा रहे पंजाब विधान सभा के चुनाव में लोगों को चाहिए कि उन नेताओं और पार्टियों से किनारा कर ले जो वोट लेकर अकसर उनहे भूल जाते है और अपनी वोट उस पार्टी या नेता को दे जो हर समय उनकी सेवा के लिए हाजर रहता है। वरिंदर परहार ने कहा कि मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है और वह लोगों की सेवा करना है और राजनीति में आने से पहले जिस तरह सेवा जारी थी उसी तरह आने वाले समय में भी सेवा करता रहूगा। उन्होंने कहा कि बसपा-अकाली दल गठजोड़ का एक ही एजंडा है और वह विकास करना है, इस लिए राज्य में गठजोड़ की सरकार बनने पर यहा विकास किया जाएगा वही हर वर्ग के लोगों को सहूलतें दी जाएगी। इस मौके सर्कल प्रधान अकाली दल जगतार सिंह, तीर्थ सिंह हीर, शामवीर सिंह, तरसेम सिंह, जैल सिंह, मनीश, अजे सिंह, चरनजीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रीतम सिंह, मास्टर चरनजीत सिंह, हैपी शेरगढ समेत बड़ी गिणती में गांव वासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here