जनरल रावत के परिवार को खाली करना पड़ सकता है सीडीएस भवन

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के कामराज रोड पर स्थित सीडीएस भवन में पिछले पांच दिनों से गरुड़ पुराण चल रहा है। हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए पूरा परिवार बीते एक हफ्ते से सीडीएस भवन में ही है। इनमें जनरल रावत की दोनों बेटियां, अमेरिका से आईं उनके बहन-बहनोई, उनके साले और उनका पूरा परिवार शामिल है। जनरल रावत के साले यशवर्धन सिंह ने बताया कि परिवार को महीनेभर में सीडीएस भवन छोडऩा पड़ सकता है और सरकार की तरफ से अभी किसी नए घर में शिफ्ट किया जा सकता है। जनरल रावत की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। छोटी बेटी की शादी होना है, जो दिल्ली में ही लॉ की प्रैक्टिस कर रही हैं। जनरल की बहन अमेरिका में रहती हैं। एक छोटे भाई हैं, वे भी सेना से रिटायर हो चुके हैं और जयपुर में रहते हैं।

Advertisements

अंतिम संस्कार से जुड़ी पूजा 20 दिसंबर तक जारी रहेंगी, तब तक परिवार सीडीएस भवन में ही रहेगा। सिंह के मुताबिक रावत साहब की बेटी से भी पूछा जा रहा है कि वे कहां रहना चाहती हैं। बड़ी बहन उन्हें मुंबई चलने का कह रही हैं। वहीं उनकी बुआ उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने साथ अमेरिका ले जाना चाहती हैं। छोटी बेटी की शादी के लिए जनरल रावत का परिवार लडक़ा ढूंढ रहा था, लेकिन तभी ये हादसा हो गया। जनरल बिपिन रावत का नोएडा सेक्टर 37 में खुद का भी घर है, लेकिन वे कई सालों से इसमें रह नहीं पाए। बड़े पदों पर रहने के चलते सालों से वे सरकारी भवन में ही रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here