योगी सरकार देगी एक रुपए में घर, योजना का प्रारूप तैयार

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी की जनता के लिए योगी सरकार ने सौगातों का पिटारा खोल रही है। इसी सिलसिले में अब बारी आई है सरकारी कर्मचारियों और वकीलों की। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार नई स्कीम के तहत लाखों सरकारी कर्मचारियों और वकीलों को सब्सिडी पर घर देगी। वह भी केवल एक रुपये में।

Advertisements

दरअसल यूपी सरकार ग्रुप सी और डी के लाखों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सब्सिडी पर घर उपलब्ध कराने जा रही है। इन मकानों के खरीदारों से जमीन का नाममात्र मूल्य केवल 1 रुपए लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक उच्चाधिकारियों की बैठक में इन योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। हाई लेवल से मिली मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराया जाएगा। उसके बाद ही हजारों कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। आपको बता दें कि एक रुपये में मिलने वाले इन बेहतरीन घर के खरीदारों को यह सुविधा सिर्फ इस शर्त पर मिलेगी कि वो इसे अगले 10 साल तक नहीं बेच पाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को छूट पर मकान देने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को जमकर पसंद आ सकता है। आपको बताते चलें कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारी और ऐसे अधिवक्ता जिनके पास अधिक आय नहीं है, जिसके चलते उन्हें घर पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इन्हें छूट पर मकान देने पर विचार-विमर्श कर मसौदा तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here