फेसबुक पर मर्यादा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सिख संगठनों में भारी रोष, ज्वाइंट सीपी व एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। फेसबुक पर सिख धर्म व मर्यादा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जिले के सिख संगठनों में भारी रोष है। बुधवार को सिख तालमेल कमेटी द्वारा ज्वाइंट सीपी दीपक पारिक व एडीसीपी सोहेल कासिम को मांग पत्र देकर इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई। इस दौरान कमेटी के प्रमुख हरपाल सिंह चड्ढा, तेजिदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू व अमनजोत सिंह ढल्ल ने कहा कि गुरु साहिब ने सभी धर्मो का सम्मान करने को प्रेरित किया है।

Advertisements

कोई सिख धर्म पर गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरपाल सिंह चड्ढा ने कहा कि ऐसा साजिश के तहत किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब के शांतिपूर्वक माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने सिख धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई का विश्वास दिलाया। इस मौके पर उनके साथ हरप्रीत सिंह रोबिन, गुरजीत सिंह सतनामियां, विक्की सिंह खालसा, प्रभजोत सिंह खालसा, गुरदीप सिंह लक्की, तेजिदर सिंह संत नगर, लखबीर सिंह लक्की, हरजीत सिंह बाबा, जसविदंर सिंह, अमनजोत सिंह, प्रीतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here