युवा वर्ग को पौराणिक, धार्मिक आयोजनो से जोड़ना जरुरीः अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वेलफेयर सोसायटी रजि. द्वारा हिन्दु धर्म को जागृत करने के लिए शुरु किए अभियान के तहत दशहरा ग्राउंड गौशाला नई सोच गौधाम में आज तुलसी मैया का पूजन कर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया । इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने कहा कि हिन्दु धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत में आज यानि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाने लगा है। इस प्रथा की शुरुआत साल 2014 में हुई और इस दौरान देश के कई केन्द्रीय मंत्रियों और संतों ने तुलसी पूजा के महत्व का बखान सोशल मीडिया के द्वारा किया तभी से 25 दिसंबर तुलसी माता की जयंती के रुप में मनाया जा रहा है।

Advertisements

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, रजिन्द्र मौदगिल ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधों के पास किसी भी मंत्र स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुणा अधिक फल मिलता है। तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है। इस अवसर पर बजरंगी सेना के सदस्यों ने भी हाजि़री लगवाई और  युवा वर्ग को तुलसी माता के पूजन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मधुसूदन तिवारी, पंकज बग्गा, रजेश शर्मा, नीरज गैंद, रोहित जोशी, करण कपूर, हरिन्द्र नाकड़ा, विकास धीर, रकेश कुमार, सोनू टण्डन, हरमोहित, प्रणव सेठी, शिवम आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here