विधायक अरोड़ा ने वार्ड नंबर 18 में श्री गुरु रविदास सभा पुरहीरा को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संगठनों का समाज मे महत्वपूर्ण योगदान है और इनकी मजबूती के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। वे वार्ड नंबर 18 में श्री गुरु रविदास सभा पुरहीरा को 5 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि होशियारपुर में लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाने में धार्मिक व सामाजिक संगठनों की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में किए जा रहे विकास कार्यों के चलते प्रदेश में इसकी एक अलग पहचान बन गई है, जिसका पूरा श्रेय मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  को जाता है, जिन्होंने होशियारपुर की हर जरुरत को पहल के आधार पर पूरा किया है। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज बनाया जा रहा है, जो कि इलाके के लिए बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा गांव बजवाड़ा में सरदार बहादुर अमीं चंद आर्मड फोर्सिज प्रीप्रेटरी इंस्टीट्यूट का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां हमारे नौजवान सेना व सशस्त्र बलों में अधिकारी के तौर पर जाने के लिए प्रशिक्षण हासिल कर पाएंगे। इस मौके पर चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, राकेश मरवाहा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पार्षद अमरीक चौहान एम.सी,  हरपाल सिंह पाला,  गुरदीप कटोच, अमरजीत चौधरी, डॉ रतन चंद, कुलवंत सिंह सोनी, हरभजन सिंह, सोहन लाल विरदी अध्यक्ष श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, राम लुभया पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दविंदर पाल कैशियर, छिन्दर पाली, बलवीर कुमार, लाला मोती लाल, गुरप्रीत गोपी, चरणजीत सिंह चन्नी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here