पेड़ से बड़ा कोई दानी नहीं: मनोज गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजीवन आक्सीजन देने के साथ साथ खाने के लिए फल एवं अग्रि के लिए लकड़ी देने वाले पेड़ से बड़ा कोई दानी नहीं है। खुद धूप छांव, आंधियां सह कर इंसानी जिंदगी को सुखमयी बनाने वाले पेड़ों को अगर हम संभाल नही सके, तो अपनी आने वाली पीढिय़ों को अपने हाथों से खत्म करने की नींव रख देंगे। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख मनोज गुप्ता ने अपने जन्म दिवस पर श्री गुरू तेग बहादुर पार्क में पौधा रोपण करने के अवसर पर कहे। मनोज गुप्ता ने कहा कि ऋषि मुनियों की हर क्रिया प्रणाली से हमें जो शिक्षा मिलती थी, उस का प्रमाण आज विज्ञान ने प्रमाणित किया है। उन्होने कहा कि एक वृक्ष  अपने जीवन में सैंकड़ों तरह के लाभ हमें देता है और एक वृक्ष के काटने का नुकसान पूरी सृष्टि उठाती है।

Advertisements

इस मौके पर मनोज गुप्ता ने भंगी चोअ के दवारा बंजर की गई भूमि को पुन: हरा भरा बनाने का संकल्प दोहराते हुए लोगों से अपील की कि वो अपनी समृतियों को संजो कर रखने के लिए अपने हर महत्तवपूर्ण दिवस पर यहां पौधा जरूर लगाएं। इस मौके पर पार्क प्रबंधन कमेटी दवारा मनोज गुप्ता  को पार्क संबंधी कार्यों  में उन के सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर  रितु गुप्ता, रंजीव तलवाड़, कुलविंदर सिंह, दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here