अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब भारत आने पर सभी इंटरनेशनल यात्रियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा, साथ ही आठवें दिन उनका आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। केंद्र की यह गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को अपनी नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यात्रा से 72 घंटे पहले किया गया कोरोना टेस्ट ही मान्य होगा। साथ ही अगर रिपोर्ट फर्जी या गलत पाई जाती है तो यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी शामिल है और इसके लिए यात्रा से पहले एक फॉर्म भरना जरूरी होगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here