कांग्रेस के राज में पंजाब में कम हुई रोजगार की दर: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घर-घर नौकरी के वायदों की पोल उस समय खुली जब सैंटर फार मोनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की तरफ से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कांग्रेस के राज में रोजदार दन 6 प्रतिशत कम हुई है। इस संबंधी बताते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि साल 2016 में नौकरीपेशा लोगों की तादाद 98.37 लाख थी और पांच साल बाद 2021 में नौकरीपेशा लोगों का आंकड़ा 65.16 लाख रह गया है। इस मौके पर भाजपा नेता जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, सचिव अश्विनी गैंद, व्यापार सैल अध्यक्ष दर्पण गुप्ता, पंजाब सचिव गौरव गर्ग, एनजडीओ सैल सचिव नितिन गुप्ता आदि ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपयों के विज्ञापन जारी करके भ्रम फैलाया था कि घर-घर नौकरी दी जा रही है, मगर सच्चाई इससे उल्ट निकली।

Advertisements

जिसका जवाब आने वाले दिनों में पढ़ालिखा युवा वर्ग जोकि नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठ बोले के सिवाये कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाने के लिए सिर्फ चेहरे बदले नीतियां और नीयत नहीं। भाजपा नेताओं ने कहा कि इन आंकड़ों के सार्वजनिक होने पर पंजाब सरकार की विफलता तो सामने आई ही है साथ ही पंजाब का अक्स भी खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब के अच्छे दिन शुरु होंगे क्योंकि पंजाब में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here