राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मौके जंग -ए -आज़ादी मेमोरियल के सहयोग के साथ करवाया आनलाइन समागम

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मौके आज जंग -ए -आज़ादी मेमोरियल के सहयोग के साथ एक आनलाइन समागम करवाया गया, जिसमें जालंधर के अलग -अलग स्कूलों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। समागम दौरान प्रबंधकों की तरफ से वर्चुअल ढंग से जंग -ए -आज़ादी का दौरा भी करवाया गया, जिससे विद्यार्थियों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अमीर सांस्कतिक विरासत और इसमें पंजाबियों के योगदान के बारे में जानकार करवाया जा सके।

Advertisements

इस उपरांत जालंधर ज़िले के स्मारकों सम्बन्धित सैमीनार भी करवाया गया, जिसमें मैरीटोरियस स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने वक्ता के तौर पर भाग लिया और अपने विचार पेश किए। मैरीटोरियस स्कूल के विद्यार्थियों तवलीन कौर, अमनदीप सिंह, हरशदीप कौर, जशनदीप कौर, जसलीन कौर ने डिबेट में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here