टोल प्लाज़ा वर्करज़ यूनियन के पदाधिकारियों का हुआ चयन, कुलविंदर लाल बने प्रधान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोल प्लाज़ा वर्करज़ यूनियन की एक बैठक कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासचिव रोशन लाल का जन्मदिन मनाने उपरांत टोल प्लाज़ा नंगल शहीदां के मुलाजिमों का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति के साथ कुलविंदर लाल को प्रधान, कपिल देव वाइस प्रधान, जगतार सिंह महासचिव, रजेश कुमार सचिव, मोहन लाल कैशियर, विजय कुमार वाइस प्रधान, हरविन्दर सिंह, प्रचार सचिव, राज कुमार सहायक कैशियर, गजानन्द वाइस प्रधान और रोशन लाल को सलाहकार बनाया गया। यह यूनियन टोल प्लाज़ा वर्करों की मांगों पर विचार करके लागू करवाएगी और समय-समय पर मुलाजिमों के हकों की रक्षा करेगी और किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए हर समय पर तैयार रहेगी।

Advertisements

बैठक के आखिऱ में कुलवंत सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सभी सरकारें नौजवानों बच्चों का भविष्य खऱाब कर रही हैं। बच्चे नशे की तरफ बढ़ रहे हैं और विदेशों को जा रहे हैं जिसके लिए सोचने की ज़रूरत है। इस मीटिंग में राम लोग, दानेशवर खडूले, हर्षपाल सिंह, दिगविजयसिंह, विजय प्रताप सिंह, सोहन लाल, इन्द्रजीत सिंह, गोपी चंद, मुहम्मद शमशेर, अजय कुमार, विवेक कुमार, युवराज, अनिल कुमार, पवन कुमार, मनप्रीत, तरसेम सिंह, प्रवीण कुमार, विक्रम गर्चा, बलजीत कुमार और गुरलाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here