महिला सशक्तिकरण अर्थात उनको बेहतर मौके देना: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में हर के हितों को ध्यान में रकते हुए फैसले लिए है। महिलाओं के लिए स्थानक सरकारों पंचायतों, ब्लाक समिति और जिला परिषद के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरंक्षण और सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरंक्षण देकर उनका प्रति निधीत्व बढ़ाकर उनको बेहतर मौके दिए हैं। यह विचार डा. राज कुमार ने गांव सरहाला कलां में आयोजित बैठक में सांझे किए। इस मौके उन्होंने आप द्वारा महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना देने की घोषणा पर तंज करते हुए कहा कि पंजाब की महिलाओं को दिल्ली की महिलाओं से भी चैक करना चाहिए की कि केजरीवाल उनको यह मासिक भत्ता दे रहे हैं? उन्होंने महिलाओं को चेताया कि ऐसे सबजबाग दिखाने वालों पर भरोसा न करे।

Advertisements

बैठक में मौजूद महिलाओं ने डा. राज कुमार पर अपना पूरा विश्वास जताया और उनके कार्यों की तारीफ करते उनको ही वोट करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रेम प्रभाकर, मास्टर परमजीत सिंह, दिलावर सिंह, रेशम सिंह, सुचा सिंह, मनजिंदर कौर, बलविंदर कौर, समित्र कौर, बलविंदर कौर, कमलजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here