भोरंज की हर पंचायत में की जाएगी चैंपियन बेटियों की पहचान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक वीरवार को भोरंज के मिनी सचिवालय में एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत भोरंज उपमंडल में भी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उपमंडल की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 3-3 असाधारण लोकल चैंपियन बेटियों की पहचान की जाएगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर उनके फोटो एवं होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इससे अन्य लड़कियां भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित होंगी। चैंपियन बेटियों के नाम की पट्टिकाएं बनाकर उनके घरों में भी लगाई जाएंगी।

Advertisements

एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भोरंज के 5-5 राजकीय उच्च विद्यालयों तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में लड़कियों के लिए कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 11 से 18 वर्ष तक की बालिकाओं को 2-2 सप्ताह के आत्म रक्षा कोर्स भी करवाए जाएंगे तथा किशोरियों के खून की जांच हेतु स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के सहयोग से विशेष शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में बेटियों के प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण एवं बेटी लिंगानुपात पर भी विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि किशोरों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि उनमें बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच का सृजन किया जा सके। एसडीएम ने अधिकारियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और आम जनमानस में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।   इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने योजना के तहत भोरंज ब्लॉक में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here