पत्रकार मंच ने गौरी लंकेश की हत्या की सख्त शब्दों में की निंदा

Gauri-Lankesh-senior-journalist-murderd-bengloru-india

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट- पंडित जी: पत्रकार मंच टांडा की विशेष बैठक आयोजित की गई। प्रधान सुखनिंदर सिंह कलोटी के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान समूह सदस्यों ने भाग लिया। बैठक दौरान सीनियर पत्रकार गौरी लंकेश की बदमाशों की ओर से की गई हत्या की सख्त शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान समूह सदस्यों ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लोकतंत्र तथा प्रैस की आज़ादी की हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसी की विचारधारा अलग अलग होना एक अलग बात है लेकिन विचारक मतभेदों के कारण किसी पत्रकार या किसी बुद्धिजीवी की ह्त्या करना अति निंदनीय है।

Advertisements

आज के दौर में पत्रकारिता में सच की कलम को तोडऩा बहुत मुश्किल काम है। आज अगर एक आवाज़ को दबाने की कोशिश की गई है वहीं सच को लिखने के लिए सौ हाथ खड़े मिलेंगे। इस दौरान वरिंदर पंडित , हरजिंदर सिंह मसीती , अश्वनी कुमार , जतिंदर शर्मा , हरजिंदर मुल्तानी , सुरिंदर सिंह गोराया , परमजीत मोमी , कुलदीश चौहान , रविंदर शर्मा, प्रदीप सैनी , सरबजीत खुड्डा , मंजीत राणा , गीता शर्मा, रवि लखनपाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here