प्रदेश स्तरीय सम्मान पाने वाले अध्यापकों ने बढ़ाया जिले का मान: जिलाधीश

deputy-commissioner-hoshiarpur-honored-state-award-teachers.JPG

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): जिलाधीश विपुल उज्जवल ने अपने कार्यालय में स्टेट आवार्ड के साथ सम्मानित हुए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहान की प्रिंसीपल इंदिरा रानी के साथ मुलाकात की। हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आवार्ड प्राप्त करने वाले प्रिंसीपल सहित 4 अध्यापकों कारण जिले का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में से 2 प्रिंसीपल स्टेट आवार्ड के लिए चुने गए है, जिनमें से एक आवार्ड होशियारपुर प्रिंसीपल इंदिरा रानी को मिला है। उन्होंने प्रिंसीपल के साथ-साथ आवार्ड प्राप्त करने वाले तीन अध्यापकों द्वारा स्कूल की गतिविधियों में मोहरी भूमिका निभाने संबंधी प्रशंसा भी की।होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): जिलाधीश विपुल उज्जवल ने अपने कार्यालय में स्टेट आवार्ड के साथ सम्मानित हुए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहान की प्रिंसीपल इंदिरा रानी के साथ मुलाकात की।

Advertisements

हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आवार्ड प्राप्त करने वाले प्रिंसीपल सहित 4 अध्यापकों कारण जिले का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में से 2 प्रिंसीपल स्टेट आवार्ड के लिए चुने गए है, जिनमें से एक आवार्ड होशियारपुर प्रिंसीपल इंदिरा रानी को मिला है। उन्होंने प्रिंसीपल के साथ-साथ आवार्ड प्राप्त करने वाले तीन अध्यापकों द्वारा स्कूल की गतिविधियों में मोहरी भूमिका निभाने संबंधी प्रशंसा भी की।जिलाधीश ने कहा कि बाकी तीन अध्यापक जो राज्य स्तरीय आवार्ड के साथ सम्मानित हुए है, उनमें अध्यापक रविंदर पाल सिंह सरकारी स्कूल मिर्जापुर, नरिंदर अरोड़ा सरकारी स्कूल झांस और मैडम वतसला कुमारी सैंटर हैड टीचर सरकारी स्कूल नंगल बिहाला शामिल है।

उन्होंने कहा कि अध्यापक में मेहनत, लगन व समर्पण भावना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि सम्मानित अध्यापकों द्वारा पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ खेल मुकाबले व सभ्याचारक मुकाबले आदि में प्रशंसनीय कार्य किया गया है।जिलाधीश विपुल उज्जवल ने प्रिंसीपल इंदिरा रानी की प्रशंसा करते कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए स्कूल मुखी का अहम रोल होता है। उन्होंने कहाकि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों ने स्टेट व राष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों में कई मैडल जीते है। इसके अलावा दिल्ली में आयोजित कला उत्सव में इस स्कूल ने पंजाब में पहला स्थान प्राप्त किया था और नैशनल स्तर पर भी पंजाब की प्रतिनिधि की। उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी स्कूल के 4 अध्यापकों को पिछले वर्ष दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेट आवार्ड प्राप्त करने वाले अध्यापक बाकी अध्यापकों के लिए भी मिसाल है ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (ज) अनुपम कलेर, जिला शिक्षा अफसर सलविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर (सैकेंडरी) सुखविंदर सिंह व राकेश कुमार, उप जिला शिक्षा अफसर (एलीमैंट्री) धीरज वशिष्ट, लैक. संदीप सूद, प्रिंसीपल मदन लाल, डा. बलविंदर कौर, नरेश वशिष्ट, अंकूर शर्मा, सुनील कुमार, मदन लाल, नरिंदर सिंह, गोपाल कृष्ण भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here