12वीं परीक्षा परिणाम: प्रो. तरसेम महाजन हाइटस अकादमी के बच्चों का दबदबा, 100 फीसदी रहा परिणाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रो. तरसेम महाजन हाइटस अकादमी के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखते हुए एक फिर से अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी के एमडी प्रो. तरसेम महाजन ने बताया कि अकादमी के सभी 87 विद्यार्थियों ने 87 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसनमें 12 कामर्स और 75 विद्यार्थी मैडीकल व नॉनमैडीकल के थे। उन्होंने बताय ाकि अकादमी में आर्यन एवं रिया टॉपर रहे, जिन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि दो छात्रों ने 98 प्रतिशत अंक लिए। आर्यन व रिया ने 500 में से 495 अंक तथा अजय ने 493 व रजनी ने 492 अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम को लेकर सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रो. महाजन व अन्य अध्यापकों को दिया।

Advertisements

प्रो. महाजन ने कहा किचाहे कोरोना काल था और स्कूल बंद थे, लेकिन फिर भी छात्रों ने पूरी लग्न व मेहनत से पढ़ाई की और आज उसका नतीजा सबसे सामने है। उन्होंने कहा कि समय कोई भी हो, हमें शिक्षा देता है। हमें समय के अनुसार ढलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चों को अकादमी का सहयोग तो पूरा रहा, साथ ही स्टाफ ने इनके लिए दिन रात एक किया है। लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि इन बच्चों ने कामयाब होने के लिए सैल्फ स्टडी को अपनाया, जिसने इनके उज्ज्वल भविष्य के द्वार खोले हैं व यही सफलता की कुंजी बनी। कड़ी मेहनत करके बच्चे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी प्रो. महाजन एवं अकादमी के स्टाफ का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रो. महाजन ने विद्यार्थियों को एक बार फिर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here