नगर निगम के चल रहे व करवाये जा चुके कार्यों की मुख्यमंत्री करवाएं उच्चस्तरीय जांच: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की कि नगर निगम होशियारपुर द्वारा विकास के जो कार्य करवाए जा रहे हैं या करवाये जा चुके हैं उनकी गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच विजीलैंस विभाग द्वारा करवाई जाये। पिछले 6-7 महीनों से कमेटी बाज़ार, कोतवाली बाज़ार तथा अन्य बाज़ारों में और मुहल्लों में जो इंटरलॉकिंग टाईलें लगाई जहां पर काम समाप्त हो चुका है वहां पर महीना डेढ महीने के बाद ही यह टाईलें कई जगह से टूट गई हैं और तथा कई जगह से नीचे धंस गई है।

Advertisements

जहां पर पानी की निकासी के लिए हौदियां बनाई गई हैं, वे भी कई जगह से धंस गई हैं। कमेटी बाज़ार, कोतवाली बाज़ार तथा शहर के अन्य बाज़ारों में 1947 से लेकर आज तक सडक़ों की हालत इतनी खराब नहीं हुई थी जितनी आज है। प्रधान रमन कपूर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सारे शहर के बज़ारों की सडक़ें लुक डालकर तथा मुहल्लों में टाईलों की जगह कंकरीट डालकर बनाई जाये। इससे सरकार के पैसे में भी बचत होगी तथा सडक़ों तथा गली मुहल्लों की मुनियाद अधिक होगी और मज़बूती भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here