कचरे का डंप शिफ्ट करवाने के लिए माडल टाऊन निवासी कैबिनेट मंत्री अरोड़ा से मिले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर माडल टाऊन निवासी कचरे के डंप को शिफ्ट करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से मिले और ज्ञापत सौंपते हुए बताया कि इस डंप के आस-पास मंदिर और गुरुद्वारा साहिब है और साथ ही रोशन ग्राउंड है जहां धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं और वहीं सभी वीआईपी कार्यक्रम भी होते है। उन्होंने बताया कि थोड़ी दूरी पर ही छोटे बच्चों का स्कूल है और डंप के साथ एक पार्क लगता है जोकि डंप की वजह से बेकार हुआ पड़ा है।

Advertisements

माडल टाऊन निवासियों ने कहा कि इस डंप की वजह से उनका घर के बाहर बैठना मुश्किल हुआ पड़ा है और बदबू भी बहुत आती है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मौके पर ही मेयर सुरिंदर कुमार को बुलाकर आदेश दिए कि इस डंप को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर माडल टाऊन सोसायटी के प्रधान अजविंदर सिंह, प्रो. कमल कपूर, एडवोकेट रविंदर सिंह भोगल, मिंटू मक्कड़, कशमीर सिंह, गुरपाल सिंह, चरनजीत सिंह सैनी, बौबी अग्रवाल, तरुण गुप्ता, दिलराज सिंह तलवाड़, मोहनी कपूर, गौरव कपूर, दुआ साहिब आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here