तरनप्रीत सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में हासिल किया प्रथम स्थान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सी बी एस ई बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दसवीं कक्षा नतीजे में सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल टांडा के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर ने आज घोषित हुए नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के मेधावी छात्र तरनप्रीत सिंह ने 96त्न अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Advertisements

जबकि सरबजीत कौर ने 92त्न अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह प्रतिभा ने 88.2त्न, जसनीत कौर ने 88.1त्न, परनीत कौर ने 85.4त्न, अमनप्रीत ने 85.2त्न, जसमीत ने 83त्न, हरलीन ने 84त्न, सिमरनजीत ने 82त्न, रुपिंदर कौर ने 80.4त्न व हरप्रीत सिंह ने 80त्न अंक प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस दौरान एडवोकेट गुरप्रीत सिंह व मैनेजर करनजीत सिंह ने होनहार छात्रों को शुभकामनाएं भेंट की। इस दौरान तरनजीत कौर, तरन सैनी, विक्रमजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, राजविंदर कौर, संजीव शर्मा, राजबीर कौर, अमरजीत कौर व कुलविंदर कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here