ढोलवाहा स्कूल में संस्कृत विषय पर हुए सुंदर लिखाई मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में विद्यार्थियों को संस्कृत विषय पर अपना ज्ञान मजबूत करने व विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करने हेतू संस्कृत विषय पर सुंदर लिखाई मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर करियर व संस्कृत अध्यापक नीरज धीमान ने बताया कि संस्कृत भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में शामिल होने के बावजूद न केवल पंजाब बल्कि पूरे भारतवर्ष में विलुप्ति के कागार पर है। इसलिए विषय पर अपना ज्ञान मजबूत करने व विषय पर अपनी पकड़ मजबूत करने हेतू ये मुकाबले करवाए गए। उन्होनें बताया कि बच्चों की मानसिकता को समझते हुए व खेल खेल में उनमें छुपी प्रतिभा को और निखारा जा सके। यही इस मुकाबले का मुख्य उद्देश्य था। मुकाबला था संस्कृत भाषा की सुंदर लिखाई लिखना।

Advertisements

संस्कृत भाषा की सुंदर लिखाई में प्रथम स्थान पर शिवानीए दूसरे स्थान पर प्रिया डडवाल व तीसरे स्थान पर हरप्रीत कौर रही। इस मौके प्रिंसिपल ओंकार सिंह ने कहा कि चाहे विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली हो, पर जो ज्ञान हमारे पुरातन धर्म ग्रन्थों में है, वो कन्हीं नहीं और उसको समझने के लिए संस्कृत विषय की जानकारी होना अति आवश्यक है। ऐसे मुकाबले अध्यापक व विद्यार्थी दोनों के लिए ही लाभदायक साबित हो सकते हैं। क्योंकि एक अध्यापक ही विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान कर सकता है। जिससे विद्यार्थी देश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं। इस मौके लेक्चरर नीलम रानी, सुरिंदरपाल कौर, अंजना, रणजीत कौर, मधु बाला व नवनीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here