आर्य स्कूल के बच्चों ने घर रहकर पोस्टर बनाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पीडीआर्य महिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादुरपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों के ऑनलाइन पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया ने बताया कि स्कूल कि विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल बंद होने के बावजूद भी बच्चों को अपनी भारतीय सांस्कृति के साथ जोडऩे तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्याहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमारे देश के लिए एक गर्वमयी दिवस है जिससे हम स्वतंत्र भारत का हिस्सा बन पाए हैं।

Advertisements

इस अवसर पर 6वीं व 8वीं तक की कक्षाओं में लक्ष्मी ने पहला, आस्था ने दूसरा व सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 9वीं व 10वीं कक्षा में से तान्या ने पहला, ममता व मोहिनी ने दूसरा व विधी और महक ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया ने कहा कि इन प्रतियोगिता में उतीर्ण रहने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया जाएगा। इस दौरान प्रिं. आहलुवालिया ने सभी बच्चों एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल और बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here