कनौजिया महासभा ने किया नीति तलवाड़ को सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत की जनसंख्या के एक बड़े वर्ग, पिछड़ी श्रेणियों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार ने बहुत सी योजनाएं बनाई हैं और इन योजनाओं को क्रियावंत करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के तहत आर्थिक सहायता का प्रावधान भी रखा गया है। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने कनौजिया महासभा द्वारा उन के सम्मान में रखे गए एक समारोह के अवसर पर कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि सामाजिक न्याय मंत्रालय की अगुवाई में इस निगम का मुख्य काम शक्तिकरण करवाना है। उन्होने कहा कि पिछड़े वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए तकनीकी एवं हस्त शिल्प कामों को अपग्रेड करने के लिए वित्तीय सहायता के साथ साथ बहुत सी रियायतों का प्रावधान भी रखा गया है।

Advertisements

नीति तलवाड़ ने आर्थिक पिछड़ वर्ग के लोगों से अपील की कि वो केन्द्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेते हुए सुदृढ़ समाज की संरचना में अपना सहयोग दें। इस मौके पर कनौजिया महांसभा होशियारपुर के अध्यक्ष बनवारी लाल कनौजिया ने नीति तलवाड़ को सम्मानित करते हुए कहा कि उन के दिशा निर्देश व पिछड़े वर्गों के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं का कनौजिया समाज पूरा लाभ लेगा। इस अवसर पर कनौजिया महांसभा द्वारा नीति तलवाड़ को उन के भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कनौजिया महासभा के चेयरमैन हरी चन्द कनौजिया, सचिव इन्द्रजीत कनौजिया, महासचिव दीपक रोक्सी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सरबजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरमिंदर कौर लाडी, प्रवीण सैनी मोना भी उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here