ओवरब्रिज के विरोध में मोहल्लावासी और दुकानदार एक साथ, “पुल रुकवाओ, दुकानदार बचाओ” के पोस्टर लगाए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके विरोध प्रदर्शन में आज स्थानीय दुकानदारों के पक्ष में मोहल्ला निवासीयों ने भी साथ दिया है। अब सभी दुकानदार और मोहल्ला निवासी मिलकर इस ब्रिज का विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर “पुल हटाओ, दुकानदार बचाओ” के नारे लगाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौकेपर प्रसिद्ध समाज सेवी एवं दुकानदार अमित आंगरा ने कहा कि ब्रिज बनने के बाद राहगीर सीधे ब्रिज की मदद से दूसरी तरफ प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज शहर के बीच बनने जा रहा है जहां इस ब्रिज की कोई आवश्यकता भी नहीं है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग और सरकार को एक बार पुन:विचार करके इस ब्रिज की लंबाई कम करनी चाहिए और दुकानदारों को राहत प्रदान करनी चाहिए। इस दौरान पूर्व पार्षद संतोख सिंह औजला ने कहा कि दुकानदारों के हितों की रक्षा लिए हर संघर्ष के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर मनदीप कौर, जोगिंदर कौर, रजनी, अनीता, चन्दन, लक्की, डा. अमरजीत थियाड़ा, कमल गुप्ता, इला गुप्ता, रवि गुप्ता, संजीव अग्रवाल, कुलविंदर सिंह, अवतार सिंह बग्गा, सतीश कुमार, राज कुमार, अमरजीत, मनी आदि के सहित अन्य समर्थक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here