चौहाल में ट्रैक्टर रैली निकालकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) : होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम-कम-रिटर्निंग अधिकारी मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के लोअर टर्न आउट बूथ चौहाल में एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस रैली को पीसीएस अधिकारी मैडम नवकिरण कौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मैडम नवकिरण कौर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का फर्ज बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करें। लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है लेकिन कई बार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बजाएं दूसरे कार्यों में लगे रहते हैं, जिससे मतदान प्रतिशत कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि चौहाल में इस बार अधिक से अधिक मतदान करवाने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह तभी संभव है जब समाज के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम द्वारा प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर के उसे मतदान करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है और आशा है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंग। उन्होंने अध्यापक वर्ग से भी मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर गांव के स्कूल की प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने विश्वास दिलाया कि स्कूल में पढऩे वाले बच्चे तथा अध्यापक अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
इस मौके पर धर्मवीर शरद, स्कूल के नोडल अधिकारी संजीव कुमार, लवजिन्दर सिंह, राजीव कुमार, सुखवंत सिंह, लैक्चरार संदीप सूद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here