सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 के कारण हुई व्यक्तियों की मौत संबंधी मांगी सूची

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से स्वास्थ्य विभाग के डा. सुनील अहीर व डा. गुंजन के साथ बैठक की गई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महांमारी के दौरान उन व्यक्तियों की सूची मुहैया करवाई जाए जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हो चुकी है ताकि कोविड प्रभावित परिवारों को एक्स-ग्रेशिया फंड मुहैया करवाने में सहायता की जा सके। इसके अलावा सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों पर ग्राम पंचायत असलपुर में एडवोकेट आरती शर्मा, अनीता कुमारी की ओर से घरेलू हिंसा एक्ट व नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में लोगों को परिचित करवाया गया। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से केंद्रीय जेल का दौरा भी किया गया, जिस दौरान उन्होंने कैदियों व हवालातियों को आने वाली मुश्किलों को सुना। उन्होंने जेल प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि साइकलोजिस्ट, साइकेट्रिक्स व गाइनकोलोजी के माहिरों द्वारा कैदियों के स्वास्थ्य का समय-समय पर निरीक्षण कर उनको दवाईयां प्रदान की जाए। उन्होंने कैदियों के खाने-पीने व रसोई का निरीक्षण किया व अधिकारियों को जेल में जल्द मैडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए।

Advertisements

अपराजिता जोशी की ओर से चिल्ड्रन होम, आब्जरवेशन होम का भी दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की समस्याओं को सुना व उनके स्वास्थ्य व खाने पीने का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधकों को सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी व उनके अधिकारों की बात करते हुए उन्हें नि:शुल्क कानूनी सहायता से परिचित करवाया। केंद्रीय जेल के दौरे के दौरान उनके साथ जेल सुपरिडैंट अनुराग कुमार यादव,  डिप्टी सुपरिडैंट, आब्र्जवेशन होम के दौरे के दौरान सुपरिडैंट आब्जरवेशन होम नरेश कुमार, सुपरिडैंट चिल्ड्रन होम रीना रानी व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी से पवन कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here