राष्ट्रीय लोक अदालत में 3437 केसों की सुनवाई व 977 का निपटारा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला कानूनी सेवाएं अथारटी द्वारा माननीय राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारटी के निर्देशानुसार और पंजाब कानूनी सेवाएं अथारटी चंडीगढ़ के कार्यकारिणी चेयरमैन जसटिस टी.पी.एस. माननीय जज पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार और जिले के अडमनिस्ट्रेटिव जज जस्टिस राजन गुप्ता माननीय जज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की अगवाई में जिले में वर्ष 2017 की पांचवी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारटी-कम-जिला व सैशन जज सुनील कुमार अरोड़ा की योग्य निगरानी तले लगाई गई।

Advertisements

इस लोक अदालत में क्रीमिनल कम्पाउंडेबल ओफैंस, एन.आई. एक्ट अंडर सैक्शन 138 (पैडिंग और प्रीलिटीगेशन बैंक रिकवरी केसज और लेबर डिस्पिऊट केस), एम.ए.सी.टी. केसज, इलैक्ट्रिसिटी और वाटर बिलज, मैट्रीमोनियल डिस्पिऊटज केस सहित बाकी सिविल डिस्पिऊटस संबंधी केसों का निपटारा करवाने के लिए जिला होशियारपुर में 6 बैंच, गढ़शंकर व मुकेरियां में 1-1 बैंच और दसूहा में 2 बैंचों का गठन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 3437 केसों की सुनवाई। जिनमें 977 केसों का मौके पर निपटारा किया गया और 11,45,23,861 रुपए की अवार्ड पास किए गए।

इस अवसर पर माननीय जिला व सैशन जज सुनील कुमार अरोड़ा की कोर्ट में मोटर एक्सीडैंट कलेम में न्यू इंडिया एसोरैंस कंपनी के सीनियर डिवीजन मैनेजर अशोक कुमार द्वारा 4 कलेमैंटस को मौके पर 7,00,000 रुपए के चैक दिए गए। इस मौके सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारटी-कम-चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट रवि गुलाटी ने अधिक से अधिक केस लोक अदालतों में लगाने की अपील करते कहा कि इससे समय व धन की बचत होती है। उन्होंने बताया कि इन लोक अदालतों के फैसले को दीवानी डिग्री की मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि लोग अपने अधिक से अधिक केसों का निपटारा इन लोक अदालतों द्वारा करवाकर लाभ प्राप्त करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here