धन्वंतरी वैद्य मंडल ने रघुनाथ मंदिर में निशुल्क आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का स्थापना दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा रघुनाथ मंदिर हरियाणा रोड पर चलाई जा रही निशुल्क आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पठानकोट के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर नरेश माही मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा आयोजित किए गए राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक सम्मेलन में भाग लेने वाले मंडल सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नरेश माही ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब आयुर्वेद के प्रसार के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से किया गया इलाज रोग को जड़ से समाप्त करता है तथा यह इलाज दूसरी चिकित्सा पद्धतियां के मुकाबले बेहद सस्ता होता है। इस मौके पर धनवंतरी वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा चलाई जा रही निशुल्क डिस्पेंसरी अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की संभाल के लिए सरकार को आगे आना चाहिए तथा जड़ी बूटियों के उत्पादन के लिए हर जिले तथा हर तहसील स्तर पर कुछ भूमि आवंटित करनी चाहिए ताकि चिकित्सा की इस धरोहर को संभाल कर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल हर साल राज्य स्तरीय आयुर्वेदिक सम्मेलन इसीलिए आयोजित करता है ताकि सभी वैद्य आपस में अपने अनुभवों को साझा कर सकें। इस मौके पर आयुर्वेदिक सम्मेलन में भाग लेने वाले वैद्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान वैद्य निर्मल लोई ने जिला वैद्य मंडल को छोडक़र धन्वंतरी वैद्य मंडल में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर महंत वीर प्रकाश,वैद्य धर्मेंद्र कुमार, राम जी, दीपक ठाकुर, हरदेवल सिंह, जोगिंदर सिंह आनंदपुर साहिब, चारु वालिया, इंद्रजीत कौर, हरजिंदर विर्क ,सुखवीर रल्हन, सुखजीत समरा, रमेश कुमार, परमजीत तथा चमन लाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here