शिवसेना बाल ठाकरे ने शहर में जेहादी नारे लगाने वालों की निंदा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य उप प्रमुख रंजीत राणा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें समाज सेवक जितेंद्र कुमार लल्ली, शिवसेना नेता परमजीत पाला, पंकज कुमार, शम्मी शर्मा, नरिंदर बाघा ने हिस्सा लिया।

Advertisements

इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि ऐन चुनावों के मौके पर शुक्रवार वाले दिन जो मुसलमानों का नमाज पढऩे का पवित्र दिन होता है उसमें इका हुए मुसलमानों को इमाम और कुछ शरारती तत्वों ने भडक़ा कर शहर में जिहादी नारे लगाकर दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया है जिसकी शहर वासियों द्वारा और शिवसेना ने कड़ी निंदा की है क्योंकि इतिहास गवाह है कि कश्मीर में, उत्तर प्रदेश में, कर्नाटक में जब-जब मुस्लिम संख्या बढ़ी है और शुक्रवार के दिन नमाज के बाद बाहर निकल कर देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने में कामयाब हुए हैं। इसलिए शिवसेना हैरान है कि होशियारपुर में दिनोंदिन मुस्लिम आबादी तेजी से बढऩे का नतीजे स्वरूप है। कल शहर के अलग-अलग स्थानों में जिहादी नारे लगाकर अपने संख्या बल के आधार पर शहर को डराने की कोशिश की है जिसे शिवसेना किसी भी कीमत और बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि मस्जिदें, मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे भगवान का नाम लेने के लिए बने हैं न कि उस इक् का फायदा उठाकर लोगों में दहशत फैलाने के लिए या अपने राजनीतिक हित साधने के लिए नहीं बनें है इसलिए शिवसेना तमाम हिंदू संगठनों के साथ प्रोग्राम बना कर आने वाले शुक्रवार को नमाज वाले दिन मस्जिद के साथ खाली जगह पर विरोध करेगी और नमाज के बाद भडक़ाए गए मुस्लिम नौजवानों को समझाने का प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here