संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जगमोहन विज ऑफिशिएटिंग करने के लिए चुने गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और इंटरनेशनल  रेफरी सेनसाई जगमोहन विज  का चयन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में यूएई कराटे फेडरेशन द्वारा  18 से 20 फरवरी तक फुजेरा (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित की जाने वाली वाली वर्ल्ड कराटे 1 वन प्रीमियर लीग में ऑफिसिएट करने के लिए किया गया है । कराटे की नेशनल फेडरेशन कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऑफिशिएटिंग करने के लिए चुने जाने वाले जगमोहन विज पंजाब के पहले रैफरी हैं।  उल्लेखनीय  है कि वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से सर्टिफाइड जज संसाई जगमोहन इससे पहले कराटे प्रीमीयर लीग 2019 और उसके बाद 25वो सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप 2021 (दुबई)  में ऑफिशिएटिंग करने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। 

Advertisements

भारत के श्रेष्ठ रेफरीज में शुमार किए जाते सेनसाई जगमोहन अपने निष्पक्ष व बेहतर निर्णयों के लिए अपनी एक अलग पहचान रखते हैं । अपने इस मनोनयन के लिए वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमिशन के मेंबर और कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के मेंटर हंशी भरत शर्मा का धन्यवाद करते हुए जगमोहन  ने कहा कि वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जजमेंट के लिए चुना जाना उनके लिए गौरव की बात है। कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया  के अध्यक्ष क्योशी विजय तिवारी और महासचिव शिहन संजीव  जांगड़ा  के अनुसार इस प्रतियोगिता में 90 से ज्यादा देशों के वर्ल्ड रैंकिंग प्लेयर के भाग लेने की आशा है और प्रतियोगिता के संचालन के लिए अलग-अलग देशों से सीनियर और सर्टिफाइड रेफरीस का चयन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here