कार्निया ब्लाइंडनैस लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं नेत्रदान करने वाली पुण्यात्माएं: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पहाड़ी कटड़ा निवासी एक परिवार ने रमेश चंद्र सूद के निधन उपरांत उनकी इच्छानुसार उनकी आंखें रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी को भेंट की। सूद परिवार ने इसकी सूचना सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल को दी तथा उनके नेतृत्व में प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा साथियों को लेकर स्व. रमेश चंद्र सूद के निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डा. सौरव मित्तल व डा. अमन ने नेत्रदान लेने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

Advertisements

पहाड़ी कटड़ा निवासी रमेश चंद्र सूद के नेत्रदान करने पर सोसायटी ने परिवार का जताया आभार

इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि श्री बहल के मार्गदर्शन में नेत्रदान मुहिम को दिन-ब-दिन बल मिल रहा है तथा लोग मरणोपरांत नेत्रदान को लेकर आगे आ रहे हैं। जिसका कार्निया ब्लाइंडनैस से प्रभावित लोगों को काफी लाभ मिल रहा है तथा वे सुन्दर संसार को देखने के काबिल बन रहे हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि सोसायटी का यह प्रयास है कि होशियारपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व आसपास के राज्य भी कार्निया ब्लाइंसनैस फ्री प्रदेश बनें। जिसमें जनता का सहयोग अति आवश्यक है और लोग पहले से काफी जागरुक हुए भी हैं। उन्होंने स्व. रमेश चंद्र सूद के नेत्र दान देने के लिए सूद परिवार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री बहल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि मानवता को जिंदा रखने और मानव सेवा को आगे बढ़ाने को लेकर आज भी लोग सुचेत हैं तथा अपनी संस्कृति अनुसार जनसेवा कार्यों में सक्रीय भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूद परिवार व इन जैसे परिवारों की मानव सेवी सोच के चलते ही आज नेत्रदान मुहिम कामयाब हो रही है। इस मौके पर सूद परिवार से मनीश सूद, निधि सूद, दिनेश सूद, सुनीता सूद, भारत भूषण सूद, चेतन कालिया, गौरव सूद, विकास चौधरी, रिक्की मरवाहा, अमित कोहली, प्रदीप कुंद्रा के अलावा सोसायटी की तरफ से कुलदीप राय गुप्ता, जसवीर सिंह, विजय अरोड़ा, तरुण सरीन, संजीव गौतम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here