चुनाव सहिंता के उल्लंघन सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा चुनाव के 20 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनज़र डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चयन अधिकारी, जालंधर की अदालत (कोर्ट रूम) में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा चुनाव सहिंता के उल्लंघन सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों /आवेदन पत्र पर तुरंत करवाई को यकीनी बनाया जाएगा।  ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा हलका फिल्लौर, नकोदर और शाहकोट के लिए 0181 -2244045, हलका करतारपुर, जालंधर पश्चिमी और आदमपुर के लिए 0181 -2244046 और हलका जालंधर केंद्रीय, जालंधर उत्तरी और जालंधर कैंट के लिए 0181 -2244047 नंबर स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि इन नंबरों पर आम लोगों की तरफ से चुनाव सहिंता के उल्लघंन सम्बन्धित शिकायत /दरख़ास्त की जा सकती है, जिनका तुरंत निपटारा यकीनी बनाया जाएगा, जिसके लिए क्रमवार अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अमरजीत बैंस, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) जसप्रीत सिंह और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) आशिका जैन को सुपरवाइज़री अधिकारी लगाया गया है।

Advertisements

घनश्याम थोरी ने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा, जिसमें तैनात स्टाफ की तरफ से तीन शिफटों में डियूटी निभाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ प्राप्त होने वाली शिकायतों /आवेदन पत्रो को तुरंत सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी, सम्बन्धित पुलिस आधिकारियों, क्विक रिस्पांस टीम, एस.एच.ओ. आदि को भेजेंगे और यह अधिकारी प्राप्त हुई शिकायत का निपटारा करने उपरांत इसकी रिपोर्ट तुरंत कंट्रोल रूम में भेजेंगे। उपरांत कंट्रोल रूम का स्टाफ प्राप्त हुई रिपोर्ट को तुरंत सम्बन्धित सुपरवाइज़री अधिकारी को पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ के काम की निगरानी के लिए अमित मिनहास बतौर नोडल अधिकारी और सुखविन्दर सिंह सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। ज़िला चुनाव अधिकारी सम्बन्धित आधिकारियों को उक्त कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटारा तुरंत यकीनी बनाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here