पुलिस को फ्री हैंड हुक्म दिए जाएं तो ही पंजाब नशा मुक्त हो सकता है : बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में नशे के मामले में कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला पंजाब पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं और जिसकी शिकायत उन्होंने डी.जी.पी.पंजाब को भेजी है। इस बात का प्रगटावा जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब पुलिस के सरकार ने हाथ बांध रखे हैं। पुलिस को अगर आतंकवाद को समाप्त करने जैसे फ्री हैंड हुक्म दे दिए जाएं तो पंजाब कुछ ही दिनों में नशा मुक्त हो सकता है परन्तु सरकार सिर्फ हुक्म देने तक सीमित है। नशेडिय़ों को पकडऩे के लिए पुलिस सक्रिय इसलिए नहीं क्योंकि अगर किसी नशेड़ी को हर्ज-मर्ज होती है हो उसका खामियाज़ा पुलिस को भरना पड़ता है अगर किसी चालान पेश करना पड़े तो पुलिस को पैसे खर्च करने पड़ते हैं और तो और पुलिस के पास स्टेशनरी भी नहीं होती। राजनीतिक सिर्फ हुक्म देकर जनता को मूर्ख बना रहे हैं। पुलिस-नशेडिय़ों और नशा बेचने वालों से डरती सिर्फ इसलिए है कि हर्ज-मर्ज होने पर कोई पुलिस की सहायता नहीं करता। अगर सरकार नशे की रोकथाम करना चाहती है तो सरकार को नशा करने वालों और नशा बेचने वालों को दो श्रेणियों में बांटना होगा। नशा पीने वालों को पुलिस नशा छुड़ाओ केन्द्र भेजे और बेचने वालों को सीधा जेल भेजे और सरकार पुलिस की सहायता के लिए खड़ी रहे तभी पंजाब नशा मुक्त किया जा सकता है। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, हरी राम, प्रदीप कुमार, उत्तम सिंह, निर्मल सिंह, बलविंदर कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here