होली के रंग में रंगेगी जनौड़ी नगरिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट राकेश भार्गव। शिवालक की पर्वत श्रृंखलाओं के साथ बसा ऐतिहासिक गांव जनौड़ी आज भी अपनी पुरातन सभ्यता को जीवित रखने के लिए प्रयासरत है। वर्षों से चले आ रहे विरासत में मिले त्योहारों और मेलों की यादगाराओं को संजोए रखने के लिए युवा पीढ़ी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गांव जनौड़ी में होली मेले का त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। होली मेले को इस बार भी धूमधाम से मनाने  संबंधी आज गांव जनौड़ी का आम अजलास बुलाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से 10 मार्च से 18 मार्च तक होली का त्यौहार मनाने संबंधी निर्णय लिया गया। इस संबंधी कमेटी का गठन किया गया।

Advertisements

जिसमें करणवीर सिंह को चेयरमैन, सर्वजीत सिंह अध्यक्ष,अमित ठाकुर उपाध्यक्ष, बलराम सिंह, रंजू, जोली, और नवदीप शर्मा को मेला इंचार्ज, वीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, संजू ठाकुर सह कोषाध्यक्ष के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए साबी को प्रधान एवं गगन को उप प्रधान चुना गया। पिंकी शास्त्री ने बताया कि 10 मार्च से 18 मार्च तक मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी। जिसमें पूरे गांव के युवा एवं बुजुर्गों का योगदान रहेगा। इस मौके अन्य के अलावा रजनीश कौशल,आशु,देवेंद्र सिंह,नरेन्द्र सरपंच सुलिन्द्र सिंह, दलवीर, जतिन्द्र, संजीव ठाकुर, सुमेर, शुभम, अमरदीप, सुभाष, अजमेर, युवराज भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here