विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़ के गिनती स्टाफ  की करवाई गई ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा क्षेत्र 041-उड़मुड़ की 10 मार्च को होनी वाली मतगणना संबंधी विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी-कम-ए.डी.सी(विकास) श्री दरबारा सिंह की ओर से मतगणना के प्रबंधो संबंधी गिनती स्टाफ की ट्रेनिंग करवाई। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र की मतगणना रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में होगी और गिनती केंद्र में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन यकीनी बनाया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग सैंटर में टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग अस्सिटेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के हिदायत के मुताबिक गिनती केंद्र पर उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि या मतगणना एजेंटो सहित किसी को भी मोबाइल ले जाने की आज्ञा नहीं होगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि हर राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद ही अगले दौर की मतगणना शुरु होगी और हर राउंड की जानकारी चुनाव आयोग की वैबसाइट पर साथ के साथ अपलोड की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्टाफ को ई.वी.एम से मतगणना करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मतगणना संबंधी चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवाया। इस मौके पर ए.आर.ओ. मंजीत सिंह, महेश कुमार व हरप्रीत सिंह, भूषण कुमार व हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here