‘रैफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग’ का एक महीने का नि:शुल्क कोर्स 21 मार्च से होगा शुरू, आवेदन मांगे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए पीएनबी आरएसईटीआई (पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (नजदीक एडीसी (विकास) कार्यालय) जिला परिषद परिसर, सिविल लाइन्स, होशियारपुर) में 21 मार्च से से ‘रैफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग’ का एक महीने का नि:शुल्क कोर्स करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों 21 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हे दस्तावेज-आधार कार्ड की कॉपी, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अपनी पढ़ाई की योग्यता के सर्टिफिकेट की कॉपियां तथा एससी/ बीपीएल प्रमाण पत्र संस्थान में जमा करवाकर अपना पंजीकरण करवाएं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। इसके अलावा संस्थान में टे्रनिंग लेने वालों को दिन में बिना किसी शुल्क के दोपहर का भोजन/चाय भी परोसी जाएगी। टे्रनिंग पूरी होने के बाद प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

Advertisements

ऋण सुविधा (यदि अन्यथा पात्र हो) सहित निपटान के लिए प्रशिक्षुओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए निदेशक, आरसेटी होशियारपुर के टैलीफोन नंबर 01882-295880 तथा मोबाइल नंबर 8968846646 (संकाय), 9463284447 (संकाय), 9876425590 (निदेशक) पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here