निगम की सभी ब्रांचों में काम कर रहे कर्मियों को बिना देरी दिया जाए डीसी रेट: राजा/भट्टी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई मजदूर यूनियन फैडरेशन पंजाब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रधान राजा हंस व हलका इंचार्ज कमल भट्टी की अध्यक्षता में मेयर सुरिंदर कुमार को एक मांगपत्र दिया गया। जिसमें यूनियन ने मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा जारी डीसी रेट तुरंत लागू किए जाएं। क्योंकि, पंजाब सरकार ने इस संबंधी नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इसलिए सरकार के आदेशों का कर्मियों को तुरंत प्रभाव से लाभ दिया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। इस संबंधी राजा हंस व कमल भट्टी ने बतया कि सफाई मजदूर फैडरेशन द्वारा लंबे समय से निगम की अलग-अलग ब्रांचों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मियों को निगम के आधीन किए जाने की मांग की जा रही है। भले ही अभी सरकार ने आउटसोर्स को निगम के आधीन नहीं किया व उनकी यह मांग पैंडिंग है तथा फिलहाल कर्मियों को राहत देते हुए सरकार ने डीसी रेट बढ़ा दिया है, जिसे लागू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलग-अलग ब्रांचों में काम करते आउटसोर्स मुलाजिमों की अपील पर सरकार द्वारा जो नए डीसी रेडों का नोटीफिकेशन (एसटी/17065 तिथि 30 नवंबर 2021) जारी किया गया है।

Advertisements

जिसमें 1 सितंबर 2020 से 30 नवंबर 2021 तक का बकाया और वेतन तथा उसमें दर्जा 3 व 4 में सोध किए गए नए रेटों अनुसार कर्मचारियों को वेतन दिए जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि पिछला बनता बकाया एरियर सभी आउटसोर्स कर्मियों को वेतन के साथ तोहफे के रूप में दिया जाए। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार ने फैडरेशन को आश्वस्त किया कि सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान अश्विनी कुमार लड्डू, डाईवर यूनियन प्रधान आशु बत्तरा, सुमित शर्मा, सीवरमैन यूनियन प्रधान नरेश कुमार बब्बू, फायरमैन यूनियन प्रधान गुरदित सिंह बावा, गुरपरमिंदर सिंह, सेवा सिंह, दफतरी स्टॉफ प्रधान सोनू कौंडल, सेवादार यूनियन रोहित गिल, माली यूनियन प्रधान गगनदीप, बेलदार यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार, हरदीप सिंह, मैनीटेस यूनियन राकेश सिद्धू, सुरिंदर कुमार बिट्टू, इलैक्ट्रीशन यूनियन प्रधान अजय कुमार,राकेश कुमार, जसपाल गोलडी, विक्रमजीत सिंह, निशांत कैंथ, बलवीर सिंह, अविनाश घुग्गा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here