बूस्टर डोज़ लगवाने में न बरतें लापरवाही, कैंपों का उठाएं लाभ: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना के खात्मे हेतु सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्ला स्तर पर कैंप लगाकर पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है तथा इन कैंपों का लोगों को भरपूर लाभ लेना चाहिए कि उन्हें घर दरबाजे पर यह सुविधा मिल रही है। कैंपों का लाभ लेकर हम सभी कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हो सकेंगे। यह विचार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंदिर परिसर में लगाए कैंप को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री अरोड़ा ने कहा कि कैंपों में जनता को सेवाएं प्रदान कर रहे हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज हम सभी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बच पाए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम इसके फैलाव को तभी रोक पाएंगे जब हम पूरी जागरुकता के साथ टीकाकरण को लेकर गंभीर होंगे।

Advertisements

इस मौके पर मंदिर के प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने बताया कि मंदिर में श्रीरुद्र चंडी यज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा चल रही है तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने इसका काफी लाभ लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 14 मार्च तक चलेगा तथा एक दिन और कैंप लगाकर लोगों को टीकाकरण करवाने का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कैंप के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया। कैंप में डा. हरप्रीत सोढी, डा. आशू गोयल, मनप्रीत कौर एवं पवन कुमार ने सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर परिषद के सचिव राजिंदर मोदगिल, एनके गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, विकास सिंगला, सुभाष चंद्र, सुभाष शर्मा, दविंदर वालिया गुरु जी एवं विशाल वालिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here