हलाल मीट की दुकानें और ढाबे हिंदुओं और सिखों के लिए चिंता का विषय: रणजीत राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना जिला उप प्रमुख जस्सा पंडित ने फोन द्वारा सूचित किया की टांडा में फोकल प्वाइंट के नजदीक रेलवे लाइन के किनारे 15 /20 गायों का कत्ल कर दिया गया है पता लगते ही राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा जिला प्रधान शशि डोगरा नरेंद्र बागा गुरचरण सिंह सोनू और परशुराम सेना के प्रधान आशुतोष शर्मा  घटनास्थल पर पहुंचे मौके पर जाकर देखा की 15 से 20 गौ माता को बड़ी ही बेदर्दी से कत्ल किया गया था जगह जगह गौ माता के अंग बिखरे हुए थे‌ बिखरे हुए गौ माता के सिरों को देखने से पता लगा कि उनके कानों में सरकारी टैग नंबरों समेत लगे हुए थे उक्त दोषी गौमाता का मास और चमड़ी निकाल कर ले गए यह वीभत्स दृश्य देखकर मन और हृदय कांप कर रह गए इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि पंजाब में जगह-जगह टोल प्लाजा पर कैमरे लगे हुए हैं और बड़े-बड़े शोरूम के बाहर भी कैमरे लगे हुए हैं परंतु आश्चर्य की बात है कि पुलिस प्रशासन भारी तादाद में घटनास्थल पर इकट्ठा तो हो गया परंतु उन्होंने दोषियों को पकड़ने हेतु इन केमरों को खंगाल कर दोषियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की जिससे गुस्साए हिंदू संगठनों ने टांडा जालंधर बायपास जाम कर दिया था और प्रशासन के खिलाफ दोषियों को पकड़ने हेतु रोष स्वरूप नारे लगाए गएÍ 

Advertisements

रणजीत राणा ने कहा कि बढ़ती हुई मुसलमानों की संख्या के बाद गौ तस्करी और गौमाता के कत्ल की घटनाएं सामने आ रही है शहर में जगह-जगह खुलते हुई हलाल मीट की दुकानें में और ढाबे हिंदुओं और सिखों के लिए चिंता का विषय है और हिंदू संस्कृति के लिए खतरे की घंटी है ऐसा प्रतीत होता है की इन गायों के कत्ल करके हिंदुओं सिखों की भावनाएं भड़का कर साजिश रची जा रही है जिस को बेनकाब करना हिंदू संगठनों और पुलिस प्रशासन का काम है अगर पुलिस प्रशासन ने गौ तस्करों को गौ हत्यारों को जल्द नहीं पकड़ा तो शिवसेना परशुराम सेना और तमाम हिंदू संगठन तीव्र संघर्ष करने को मजबूर होंगे जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन होगाÍ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here