होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वर्ष 2023 जिला स्तरीय खेलों में स्कूल आफ एमेनेंस ख्वासपुरहीरां ने विभिन्न खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर रीना रानी लैक. फिजीकल एजुकेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के खिलाडिय़ों ने योगा में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 लडक़ों ने जिले में पहला स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में अंडर-14 में दूसरा और अंडर-17 तीसरा स्थान हासिल किया है। बास्केटबाल अंडर-14, अंडर-19 लडक़ों ने जिले में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह हॉकी में अंडर-14 में पहला और अंडर-17 ने दूसरा स्थान हासिल किया। गतका अंडर-19 लडक़ों ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। कुश्तियों में जिला स्तरीय मुकाबलों में अंडर-14 के साहिल और अंडर-17 के अरुण कुमार और जसप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
इसी तरह कराटे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, मनीशा, आचल, हसीना, अर्चना, हरमन सिद्धू और अभिषेक ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। रीतिका ने जूडो में सिल्वर मैडल प्राप्त किए। इस मौके पर करीब 70 बच्चे वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए जाएंगे। इस अवसर पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ख्वासपुरहीरां के बास्केटबाल के खिलाड़ी नीतिल तिवाड़ी और सुखजीत की सलैक्शन मल्टीपरपज स्टेडियम पटियाला के बास्केटबाल विंग में हुई। इस मौके पर प्रिंसीपल रमनदीप कौर, लैक्चरार रीना रानी, प्रीती सोनी, अनुपम कंवर, सुखजीत कौर, कमलजीत कौर, अंजू, प्रदीप जस्सी, सतिंदर कुमार डीपीई, नरिंदर कुमार, हरजिंदर सिंह, मीनाक्षी, संदीप कौर, प्रवीण कुमार, बलविंदर धामी, सुप्रिया, विनय बसरा आदि मौजूद थे