महाकाल क्रांति दल ने गौवंश की हत्या की निंदा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाकाल क्रांति दल की ओर मीटिंग दौरान टांडा में गौवंश की हत्या की निंदा की गई, जिसमें गौ हत्या के आरोपियों को सजा-ए-मौत देने और इसके अलावा कानून व्यवस्था कड़ी करने की मांग की गई ताकि कोई भी असमाजिक तत्व गलत काम करने से पहले सौ बार सोचे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासी हैं और भारत में गौमाता को मां का दर्जा दिया गया है। लोग अपनी मां का कत्ल कर रहे हैं और ऐसे लोगों को किसी प्रकार की कोई सजा नहीं मिल रही। इस लिए इनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं। इनके हौसले तोडऩे के लिए कानून को अपनी कार्रवाई के माध्यम से इन पर काबू पाना होगा। इस अवसर पर सूरज हंस, सोनू कुमार, दविंद्र सैनी, रोहित, रोहित हंस, सिला, रवि आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here