गौहत्या और देवी देवताओं का अपमान किसी कीमत पर सहन नही करेंगे: हिन्दू संगठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में विभिन्न धार्मिक व हिंदू संस्थाओं द्वारा गत दिनों टांडा में अज्ञात लोगों द्वारा की गई गौ हत्या के विरोध में एक रोष धरना शहर के फगवाड़ा चौक में दिया गया। जिसमें हिंदू नेताओं ने शरारती तत्वों द्वारा की गई गोवध की कड़े शब्दों में निंदा की। नेताओं ने कहा कि देखने में आया है कि पिछले कुछ समय से होशियारपुर में लगातार मुस्लिम समुदाय की संख्या में एकाएक वृद्धि हो रही है, जो शहर में आकर दुकानें और घर महंगे किराए पर ले रहे हैं। प्रॉपर्टी मालिक उनकी आईडी और उनकी बैकराउंड कहानी की बारे में कुछ नहीं जानते और ना ही यह लोग अपने किराएदार के संदर्भ में पुलिस को जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान 1947 के समय से यहाँ रहते है वे हिन्दू और सिखों से मिलजुल कर रहते है। लेकिन बाहर से आने वालो पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन भी एक बड़ी समस्या है। जिस पर पंजाब सरकार को शीघ्र कानून बनाना चाहिए जैसा कि आप पार्टी ने वायदा भी किया था।

Advertisements

उन्होंने कहा कि टांडा में गोवध एक साजिश के तहत किया गया है ताकि पंजाब के लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा सके। लेकिन हम शरारती लोगों को चेतावनी देते हैं कि पंजाब में कश्मीर की कहानी दोहराने नहीं दी जाएगी। पंजाब सरकार से मांग की गई कि गोहत्यारों पर सख्त धारा के तहत पर्चा दर्ज कर उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए तांकि पंजाब में  अमन शांति बनी रहे। यदि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो हम आंदोलन शरू करेंगे। इस मौके पर फगवाड़ा चौक में जाम भी लगाया गया। इस अवसर पर विवेक शर्मा, भारत भूषण वर्मा, रंजीत राणा, कृष्ण गोपाल आनंद, निपुण शर्मा, संजीव तलवाड़, एडवोकेट राकेश मरवाहा, जेके चगगर, बब्बा होंडा, राजिंदर राणा, अशोक मेहरा, शशि डोगरा लकी ठाकुर ,जसविंदर राणा, रोहित सूद हनी, अश्वनी शर्मा छोटा, संजीव अरोड़ा, पवन शर्मा, सतिंदर शर्मा, सोनू शर्मा, राजन पंडित, राकेश सहारन, अमित साजन व अश्विन गेंद, दीपक पूरी, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here