धन्वंतरि वैद्य मंडल ने मनाया आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी का स्थापना दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा रघुनाथ मंदिर हरियाणा रोड पर चलाई जा रही निशुल्क आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का स्थापना दिवस मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भगवान धनवंतरी जी को नमन करने के पश्चात उपस्थित वैद्य मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आयुर्वेद का प्रसार व प्रचार करना है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाकर निरोग रह सके। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन की आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करते रहेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली द्वारा किया गया इलाज स्थाई होता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को मंडल के सदस्यों द्वारा चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी में रोगियों के टॉक्सेल निकालने का भी विशेष प्रबंध है। उन्होंने कहा कि यह डिस्पेंसरी मंडल के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग तथा दानी सज्जनों द्वारा दिए गए सहयोग से चलाई जाती है। इस मौके पर राकेश भार्गव, धर्मेंद्र कुमार, राम जी, चमनलाल, हरविंदर सिंह ,शमशेर सिंह, हरभजन सिंह, गुरमेज राम, इंद्रजीत कौर,नम्रता खन्ना, मनजीत कौर, बलविंदर राम तथा चंद्रशेखर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here