कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर महिला दिवस के कार्यक्रम स्थगित: पार्षद तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देशवासियों के सवास्थय की चिन्ता करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों को सुझाव दिया है कि वो जनतक स्थानों पर इकठ्ठा होने से बचें और स्वंय भी सावधानी का इस्तेमाल करते हुए दूसरे लोगों को भी इस संबंध में प्रेरित करें।

Advertisements

इसी सुझाव को मानते हुए 8 मार्च को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रखे गए सैमीनार को स्थगित कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने एक बैठक के अवसर पर दी।

बैठक के दौरान पार्षद तलवाड़ ने कहा कि देश हर तरह की समस्या से लडऩे के लिए तैयार है और देश वासियों के सहयोग से कोरोना वायरस पर भी जल्द काबू पा लिया जाएगा।

पार्षद तलवाड़ ने लोगों से अपील की कि वो सरकार दवारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं के साथ साथ दूसरे लोगों का भी ख्याल रखें। इस मौके पर यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, परमजीत कौर, बलजीत कौर, प्रिया सैनी, वरूण सैनी, मोहित तलवाड़, रमेश कुमार नत्थू, चंचल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here